Author: Desk

नासरीगंज। प्रखण्ड के कच्छवा गांव निवासी ओम प्रकाश शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा ने डेहरी सरकारी आईटीआई कॉलेज सत्र (2021-2023) ट्रेड एमएमवी के फाइनल परीक्षा में परिणाम बेहद शानदार रहा। राहुल शर्मा ने 88.66 फीसदी अंक के साथ राहुल कॉलेज में टॉप किया है। इसको लेकर उनके परिवार, प्रखण्ड व जिला के लोगों में हर्ष व खुशी व्यापत है। परीक्षा में टॉपर आने के बाद राहुल के परिवार ने उसे मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। राहुल में अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है तथा उच्च शिक्षा ग्रहण कर वह आईएएस बन देश की सेवा करना चाहता…

Read More

नासरीगंज। प्रखण्ड के सबदला गांव में आकाशीय बिजली से घायल होकर असमय काल के गाल में समा जाने वाले 55 वर्षीय अवधेश सिंह के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार लाख रूपये का मुआवजा दिया गया है। शुक्रवार को‌ अंचल मुख्यालय में एक सादे समारोह के दौरान सीओ अमित कुमार ने उक्त राशि का चेक मृतक की पत्नी धर्मशीला देवी को‌ सौंपा। चेक‌ पाकर पति की मौत का गम झेल रही पत्नी की आंखों में सुख चैन से जीने का हौसला भी दिखा। गौरतलब है कि सबदला गांव के गरीब किसान अवधेश सिंह गत चौदह जुलाई को‌ अपने बधार…

Read More

नासरीगंज। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में जमीनी विवाद से संबंधित दाखिल खारिज, परिमार्जन सहित अन्य जटिल मामलों के निष्पादन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ अमित कुमार व आरओ चन्दन चौधरी ने कई मामलों का निष्पादन किया।शिविर मे जमीनी विवाद से जुड़े दाखिल खारिज और परिमार्जन जैसे समस्याओं का तत्काल निष्पादन किया गया। सीओ अमित कुमार ने बताया कि दाखिल खारिज के लिए तीन आवेदन आया, जिसमें सभी मामले का निष्पादन किया गया हैं। वहीं परिमार्जन के लिए कुल तीन मामले आये जिसमें दो मामलों का निष्पादन किया गया एवं अन्य छह मामले आये जिसमें…

Read More

काराकाट। प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन परिसर में गुरुवार को राजस्व कर्मचारी चन्देश्वर राम के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया . शोक सभा के आयोजन के पूर्व बीडीओ राहुल सिंह ने कहा कि राजस्व कर्मचारी की आकस्मिक निधन से प्रखंड के सभी कर्मी मर्माहत है . आरओ सह अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सीआई चन्देश्वर राम कार्य जे प्रति काफी लगनता थी, उनके कार्य को सभी ने सराहा . नेक दिल इंसान के साथ सभी से मिलकर भाईचारा बनाकर सहजता से कार्य का निपटारा करना ये कभी भुला नहीं जा सकता है . कार्यपालक पदाधिकारी…

Read More

काराकाट। रोहतास पुलिस ने भोजपुर जिला के तीन अपराधी को मैजिक गाड़ी से लूट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . रोहतास जिला के काराकाट थाना की पुलिस ने भोजपुर जिला के तीन लुटेरे को दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया . घटना के बारे में प्रेस वार्ता के दौरान बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने बताया कि 16 अगस्त 2023 को सकला की ओर जा रहे एक मैजिक गाड़ी जिस पर सेंट्रिंग का सामान लदा था उसे तीनों अपराधी गाड़ी को घेरकर पहले गाली गलौज करते हुये मारपीट किया उसके बाद मोबाइल व पैसे छीन लिया…

Read More

चेनारी। रोहतास जिला के चेनारी स्थित पांवर हाउस के परिसर से हजारों हजार की संख्या में कांवरियों का जत्था बैंड बाजे के साथ हर्सोल्लास के बक्सर के लिए रवाना हुआ। बता दें की यह जत्था का दल बक्सर से 140 किलोमीटर की पैदल यात्रा चलकर गुप्ता धाम पहुंचकर सोमवारी को जलाभिषेक करेगी। जत्था को चेनारी थाना इंस्पेक्टर ईश्वानंद पाल और थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने संयुक्त रूप से फिता काटकर रवाना किया। वहां पर उपस्थित चेनारी बिजली विभाग कनीय अभियंता दयाशंकर राम, रामाकांत मिश्रा,अनूपम चौबे, कन्हैया शर्मा, नागेन्द्र गुप्ता के आलावा अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Read More

कोचस। रोहतासप्रखंड क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों मे हुए मारपीट मे पति व पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी देते हुए कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ. तुषार कुमार ने बताया कि आपसी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हुई। जिसमे कुछीला थाना क्षेत्र के तपोवन निवासी 50 वर्षीय पति लाल मोहर सिंह व 45 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही चिकित्सकों के द्वारा इलाज उपरांत स्थिति खतरे से बाहर बताकर दोनों घायलों को घर भेज दिया गया है।

Read More

करगहर। करगहर थाना क्षेत्र के सासाराम-आरा पथ पर अगरेर के समीप सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह हुई घायल। घायल महिला को ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के सिसिरित गांव निवासी मनोज चौधरी की पैंतीस वर्षीय पत्नी कश्मीरा देवी के रूप में हुई है। शव को करगहर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।इस घटना से मृतिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Read More

राजपुर। प्रखंड अंतर्गत मनरेगा से लगाए गए वृक्षों का जिला के पदाधिकारियों की टीम द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीपीओ राजेंद्र कुमार पाठक,कार्यपालक अभियंता संजय पंडित ने सियांवक एवं पड़रिया पंचायत में विगत कई वर्ष से लगाये जा रहे पौधौं के स्थलों का निरीक्षण कर भौतिक तौर पर सत्यापन किया.निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद पीआरएस एवं वन पोषकों को पूर्व में लगाये गये पौधौं के किसी तरह से खराब हो चुके वृक्षों के खाली पड़े स्थलों पर पुन: पौधारोपण कर और बेहतर तरीके से वृक्षों की देखभाल एवं रखरखाव करने का निर्देश प्रदान किया.मौके पर प्रोग्राम…

Read More

कोचस। कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ी गांव मे चार अगस्त को हुए दहेज के लिए हत्या के आरोप में कोचस पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि चार अगस्त को कोचस थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद विवाहिता अर्चना देवी के पिता के द्वारा कोचस थाने में पति समेत अन्य नामजद की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर छापामारी करते…

Read More