Author: Desk

सासाराम। रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में आपसी रंजिश में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 घायल बताए जाते है। घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार के समीप मुगलपुरा मुहल्ले की बताई जाती है। घटना में सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मुहल्ला निवासी अफरोज आलम उर्फ चीकू की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल बताए जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार चौक बाजार के समीप दो गुट आपस में किसी बात को लेकर भीड़ गए और दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोली बारी शुरू हो गई। जिसमे…

Read More

राजपुर। बघैला थाना क्षेत्र के लीलारी गांव स्थित शिवजी के मंदिर से राधा कृष्ण के अष्टधातु की मूर्ति एक अगस्त की रात में चोरी कर ली गई है.जिसको ले गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह पिता रामजी राय ने गांव के एक हीं परिवार के तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया है. पुलिस को दिए आवेदन में पैक्स अध्यक्ष ने बताया है कि उनके घर के सामने स्थित मंदिर में भगवान शंकर का शिवलिंग,नंदी व माता पार्वती,गणेश भगवान,बजरंगबली एवं अष्ट धातु का बना राधा कृष्ण भगवान की मूर्ति रखी हुई है.जिसका प्रतिदिन साफ सफाई के उपरांत पूजा…

Read More

तिलौथू। तिलौथू के थानाध्यक्ष कृपाल जी को थाना को सुसज्जित करने एवं मुहर्रम जैसे त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. जिसे लेकर थानाध्यक्ष कृपाल जी को तिलौथू के समाजसेवियों ने बधाई दी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी पद पर रहने के अगर आप काबिल हैं तो अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी करना चाहिए. आपका कर्म ही आपको मुकाम दिलाएगा.

Read More

कोचस। नगर पंचायत कोचस स्थित मैरेज हाल में आदीवासी स्वाभिमान सम्मान समारोह कार्यक्रम युवा खरवार महासभा बिहार का ज़िला इकाई रोहतास के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता एस. डी. खरवार एवं मंच संचालन जितेंद्र खरवार ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष शम्भु कुमार सुमन व विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद कुमार सिंह,जनजाति मामला के विशेषज्ञ एवं सुग्रीम सिंह खरवार,अध्यक्ष -कैमुरांचल विकास मोर्चा भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियो को अंग वस्त्र एवं फूल माला से भव्य स्वागत किया गया तथा वीर योद्धा नीलाम्बर पीताम्बर का स्मृति चिन्ह भेट किया गया । प्रदेश अध्यक्ष राजू खरवार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष -…

Read More

कोचस। प्रखंड क्षेत्र के कथराई पंचायत के कथराई गांव में एक महिला की सही समय पर इलाज नही होने पर हार्ट अटैक से मौत हो गया। इसकी जानकारी कथराई पंचायत समिति प्रतिनिधी सह राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि कथराई निवासी रामचंद्र चौधरी की पत्नी संयोगा देवी कि कुछ दिनों से तबीयत बहुत खराब चल रहा था। अत्यधिक गरीब असहाय होने के वजह से रामचंद्र चौधरी दवा करा पाने में असमर्थ थे। कुछ ग्रामीणों के सहयोग करने के कहने पर वह सम्मान पर ठेस पहुँचने जैसा बर्ताव करते थे । लिहाजा उनकी पत्नी की…

Read More

काराकाट। थाना क्षेत्र के इटवां गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय इटवां में मध्यान भोजन गृह का ताला तोड़कर चोरी के मामले में ग्रामीणों ने खुलासा किया . ग्रामीणों के खुलासे के बाद पुलिस चुप है . ग्रामीणों ने कहा कि मध्यान भोजन गृह का ताला तोड़कर चोरी गयी चावल तथा अन्य समान बरामद किया गया जिसकी सूचना काराकाट पुलिस को दी गयी . ग्रामीण बताते है कि पुलिस आयी थी सब कुछ देखकर चोरी करने वालों का नाम भी बताया गया था फिर भी पुलिस बिना कोई कारवायी किये वापस लौट गयी . बतादेंकि 31जुलाई की रात में चोरी की…

Read More

काराकाट। भाजपा की ओर से गोड़ारी मंडल के भाजपा नेता अजीत सिंह को दुबारा मंडल अध्यक्ष की बागडोर उनके हाथों सौंपी गई . जिसको लेकर रोहतास जनपद सहित अनुमंडल और स्थानीय प्रखंडों के भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में खुशियों की लहर दौड़ गई है .इस बावतअजित सिंह ने देश का नेतृत्व कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , गृह मंत्री अमित शाह , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के अन्य वरीय अधिकारियों एवं रोहतास जनपद के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी को आभार प्रकट किया है . अजित सिंह ने कहा…

Read More

काराकाट। प्रखंड क्षेत्र के मुंजी गांव के किसानों ने रविवार को नासरीगंज बिक्रमगंज एनएच 120 पर सलेमपुर पुल पर धरना देकर के सड़क जाम किया. किसानों को नहर की पानी खेत तक नहीं जाने दिया जा रहा है . किसानों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा . पानी के अभाव में धान की रोपनी पर ग्रहण लग गया है . थोड़ी बहुत धान की रोपनी भी हुई है तो पटवन के अभाव में पौधे सूखने लगा है. किसानों ने बताया कि सलेमपुर के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार बांध बांध कर पानी को रोक दिया जाता है. जब बांध को…

Read More

काराकाट। बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वालों पर कारवायी करते हुये बारह लोगों पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराया . कनीय विद्युत अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी कर बारह लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया . बताया गया कि बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र की राशि बकाया रहने के कारण विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काट रही है परंतु कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा किये अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं . बिजली चोरी की…

Read More

सासाराम। स्थानीय गौरक्षणी स्थित महावीर स्थान के समीप उत्सव मंडप परिसर में रविवार को माली( मालाकार) कल्याण समिति के तत्वाधान में रोहतास जिला माली (मालाकार) कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के चर्चित होम्योपैथ चिकित्सक डॉक्टर संत प्रसाद के ने किया। जबकि संचालन पत्रकार व शिक्षक संतोष भंडारी ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फुले एवं प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के तैलचित्र पर उपस्थित सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माली (मालाकार) कल्याण समिति के संस्थापक प्रेम प्रकाश…

Read More