Author: Desk

तिलौथू। रोहतास जिले के तिलौथू में निजी क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक प्रसूता की जान चली गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौहट्टा थाना क्षेत्र के चोखंडा गांव निवासी दीपक राम अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए तिलौथू के एक निजी क्लीनिक में लाया था. जहां पर झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा उसकी पत्नी का इलाज किया गया. बताया जाता है कि दीपक राम की पत्नी संगीता देवी प्रसूता थी. जिसकी कुछ हालत खराब होने के कारण दीपक उसे अपने संबंधियों के कहने पर तिलौथू के तुतही पुल के समीप डॉक्टर नंदू कुमार के…

Read More

तिलौथू। प्रतिनिधि।पुलिस ने थाना क्षेत्र के टीकरपर गांव से एक व्यक्ति को 4 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि टीकरपर गांव निवासी संतोष कुमार को 4 लीटर महुआ शराब के साथ मौके पर धर दबोचा गया जिसकी गिरफ्तारी के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Read More

सासाराम। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सहित कई अन्य सुविधाओं की बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “अमृत भारत स्टेशन” योजना की शुरुआत किया है। इस योजना में देश के कुल 508 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। “अमृत भारत स्टेशन” योजना के तहत चयनित 508 स्टेशनों में से रोहतास जिले का एकमात्र सासाराम रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इसके तहत सासाराम रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण किया जाएगा। योजना के तहत सासाराम रेलवे स्टेशन को 13 करोड़ की लागत से आधुनिकीकरण किया जाएगा। योजना के अन्तर्गत पुनर्विकास का शिलान्यास रविवार 6 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री…

Read More

नासरीगंज। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में जमीनी विवाद से संबंधित दाखिल खारिज,परिमार्जन सहित अन्य जटिल मामलों के निष्पादन के लिए शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान सीओ अमित कुमार ने कई मामलों का निष्पादन किया।शिविर मे जमीनी विवाद से जुड़े दाखिल खारिज और परिमार्जन जैसे समस्याओं का तत्काल निष्पादन किया गया।सीओ अमित कुमार ने बताया कि दाखिल खारिज के लिए छः आवेदन आया जिसमें तीन मामले का निष्पादन किया गया हैं।वहीं परिमार्जन के लिए कुल पांच मामले आये जिसमें दो मामलों का निष्पादन किया गया एवं अन्य 11 मामले आये जिसमें 10 मामले का निष्पादन किया गया।पहले से पांच…

Read More

शिवसागर। थाना क्षेत्र के कोनार गांव से दुष्कर्म मामले के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी राकेश गोसाई ने बताया की थाना कांड संख्या 318/23 का प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त जिसपर धारा 376/506 आईपीसी और 4/6 पास्को अधिनियम तथा 66(c),66(d),66(e),67/67(a) के तहत मामला दर्ज था, उसे बुधवार रात को कोनार गांव से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया की अभियुक्त निलेश पासवान उम्र 22 वर्ष पिता सुशील कुमार उर्फ सुमेद पासवान ग्राम तेंदुआ थाना अकोढीगोला रोहतास का मूल निवासी है जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

Read More

नासरीगंज। स्थानीय प्रखण्ड सह अंचल स्थित सीओ कार्यालय में मंगराव पँचायत के मंगराव गाँव निवासी गोरख पासी व उर्मिला देवी की अग्नि सहाय आपदा कोष से जिला से प्राप्त पंद्रह हजार की राशि का चेक सीओ अमित कुमार ने बुधवार को दिया।सीओ अमित कुमार ने बताया कि गत पांच जून 2023 को उक्त गांव निवासी गोरख पासी के फुस की झोपड़ी में आग लग गई थी जिसमें वस्त्र समेत झोपड़ी में रखे अन्य सामग्री जल गई थी।वही उक्त गांव निवासी उर्मिला देवी के झोपड़ी में 11 मई 2023 को आग लग गई थी जिसमें वस्त्र समेत झोपड़ी में रखे अन्य…

Read More

नासरीगंज। स्थानीय प्रखण्ड के सबदला,पडूरी में नहर की सफाई नहीं होने के कारण सैंकड़ो किसानों की खेती बाधित हो गई है। नहर विभाग की लापरवाही से तीन सौ एकड़ की खेती पड़ती रहने के कगार पर है। नहर विभाग के लापरवाही से किसानों में आक्रोष व्याप्त है। उक्त दोनों गांव के किसान राहुल यादव, पंकज कुमार सिंह, मनोज चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, जगदीश सिंह, ददन पासवान, सरोज चौधरी समेत अन्य ने बताया कि पडूहार से ढेला बाघ पडूरी होते हुए आने वाली नहर का नाला जाम से खेत में पानी अवरुद्ध है,जिससे तीन सौ एकड़ खेती पड़ती रहने के कगार पर…

Read More

काराकाट। हाइकोर्ट के फैसले के बाद जनगणना कार्य शुरू हो गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी काराकाट राहुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी पर्यवेक्षक एंव प्रगणक की बैठक आयोजित किया गया . बीडीओ द्वारा निर्देश जारी किया गया कि तीन दिनो के अंदर सर्वे एंव प्रपत्र भरने.का काम हरहाल में समाप्त किया जाये . सख्त निर्देश दिया गया कि जाति आधारित जनगणना में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगी . मौके प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी काराकाट कलिमूद्धिन, संख्याकी पदाधिकारी अनूज कुमार, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी देवाशीष सिंह, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार, संजय कुमार, दिनेश कुमार दिनकर, राजनाथ राम,सुशिल गुप्ता, अनिल…

Read More

नासरीगंज। स्थानीय प्रखण्ड परिसर स्थित बीआरजीएफ भवन में प्रखण्ड नोडल अधिकारी सह जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों की जातीय आधारित गणना को ले बैठक किया। इस अवसर पर चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ मो.जफ़र इमाम भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के निर्देश अनुसार सभी अपने छूटे हुए कार्य मे तमन्यता से जुट जायें। चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि जातीय आधारित गणना का कार्य आज से शुरू हो गया है। पूर्व में जो आप सभी को बताया गया था उसी आधार पर अपने कार्य को…

Read More

नासरीगंज। स्थानीय प्रखण्ड सह अंचल परिसर स्थित सीओ कक्ष में महादेवां निवासी भिखर चौधरी को अग्नि सहायता आपदा कोष से जिला से प्राप्त पंद्रह हजार की राशि का चेक सीओ अमित कुमार ने बुधवार को दिया। इस अवसर पर सीओ ने बताया कि गत 16 जून 2023 को उक्त गांव निवासी भिखर चौधरी के पूस की झोपड़ी में आग लग गई थी। जिसमें वस्त्र समेत झोपड़ी में रखे अन्य सामग्री जल गई थी। जिसमें चार हजार झोपड़ी का और 11 हजार जले सामग्री के कुल 15 हजार की राशि का चेक क्षतिपूर्ति को ले भुगतभोगी को प्रदान किया गया है।…

Read More