Author: Desk

कोचस। कोचस थाना क्षेत्र के गंगवलिया स्थित गंगेश्वर नाथ मंदिर के समीप गुरुवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट गया । जिसके ट्रेलर पर सवार तीन लोग दबकर बुरी तरह जख्मी हो गए । जिन्हें पीएचसी में भर्ती किया गया । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया । सासाराम चौसा पथ में गंगवलिया के समीप यह घटना उस समय घटी जब कैमूर जिला के पड़ियारी निवासी लाल बहादुर राम, जिवेंद्र राम और उपेंद्र राम घर में आयोजित शादी समारोह…

Read More

शिवसागर। रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी गांव में गुरुवार को एक युवक को उसके ही मौसेरे भाई ने गोली मार दी। इस दौरान युवक गंभिर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच अपराधी की खोज में जुट गई। वही घटना के बाद परिजनों ने घायल को स्थानीय सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवसागर में इलाज कराने पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार अली हसन का 19 वर्षीय बेटा मोनीष रजा पखनारी गेट पर पान का दुकान…

Read More

औरंगाबाद। बिहार व झारखंड में लूट, हत्या व डकैती के दर्जनों मामलों के आरोपी व जेल में बंद औरंगाबाद का नक्सली कमांडर विनय यादव उर्फ गुरुजी मुराद के घर तथा उसके दमाद के घर पर एनआईए की टीम ने छापा मारा है। लगभग 2 घंटे तक चले छापामारी अभियान में नक्सली कमांडो विनय यादव के अंबा थाना स्थित देउरा गांव के घर से एक मोबाइल एनआइए को हाथ लगी है। साथ ही साथ अंबा थाना क्षेत्र के ही मसहु गांव स्थित उसके दमाद प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव के घर से डायरी बरामद की गई है। एनआईए की टीम द्वारा…

Read More

सासाराम। 10 जून को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रोहतास जिला पहुचेंगे। बता दें कि डेहरी प्रखंड के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षान्त समारोह के अवसर पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुचेंगे जहां के विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को आगामी 10 जून 2023 को उपाधि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न निकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 29 छात्रों को मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे । वही रक्षामंत्री के आगमन को लेकर विश्ववविद्यालय में तैयारिया जोरों पर है। रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार को विश्वविद्यालय स्थित…

Read More

करगहर। प्रखंड क्षेत्र के बसडिहाँ व अमवलिया गांव मे बुधवार को बिजली विभाग ने छापेमारी करते हुए तीन लोगो को बिजली चोरी व चार लोगो पर विद्युत भुगतान न करने पर कुल सात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। इसकी जानकारी देते हुए जेई पियूष कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान बसडिहा गांव मे कन्हैया साह पिता स्व. सखी चन्द्र साह ,रामेश्वर प्रसाद चौरसिया पिता सीताराम चौरसिया व अमवलिया गांव के जय प्रकाश सिंह पिता ललन सिंह को मीटर बायपास कर बिजली की चोरी करते पकड़ा गया। जिसके आलोक मे प्राथमिकी दर्ज कराया गया। वही बिजली भुगतान न करने…

Read More

तिलौथू। प्रखंड कार्यालय से बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन हेतु स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. इस संबंध में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोहर चौधरी ने बताया कि कन्या मध्य विद्यालय तिलौथू के बच्चों ने बाल श्रम उन्मूलन को लेकर तिलौथू बाजार में जागरूकता रैली निकाली। बच्चों के इस रैली का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खुद कर रहे थे। कन्या मध्य विद्यालय तिलौथू के छात्र एवं छात्राओं द्वारा हाथ में तख्तियां लेकर बाल श्रम मिटायेंगे , बाल विवाह को खत्म करेंगे इत्यादि नारों के साथ बाल श्रम उन्मूलन व बाल विवाह को रोकने हेतु जागरूकता रैली के…

Read More

डिहरी। रोहतास जिला अंतर्गत डालमियानगर थाना क्षेत्र के मथुरी नहर में नहाने के दौरान डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर चौक क्षेत्र के रहने वाले 8 से 10 बच्चे बुधवार की दोपहर मथुरी स्थित नहर में नहाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान दो बच्चे डूबने लगे। डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए एक अन्य बालक आगे बढ़ा, तभी वहां मौजूद मछुआरों ने चीख पुकार सुन ली। मछुआरों ने तीसरे बच्चे को तो बचा लिया लेकिन उसके पहले डूब रहे दो बच्चे को नहीं…

Read More

नासरीगंज। रोहतास जिला अंतर्गत नासरीगंज प्रखंड स्थित नासरीगंज – दाऊदनगर पुल के दो पिलरो के गैप में बुधवार से फंसे बालक के निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। वही उपेंद्र कुशवाहा ने पुल में फंसे बच्चे के माता-पिता से भी मुलाकात करके चलाया जा रेस्पिरेशन की जानकारी लिया उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि घटना अचंभित करने वाली है उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम बच्चे को रेस्क्यू करने में लगी हुई है उन्होंने कहा कि…

Read More

नसरीगंज। रोहतास जिला अंतर्गत नासरीगंज प्रखंड के सोन नदी के ऊपर बने नसरीगंज-दाऊदनगर पुल के एक नंबर पिलर और स्लैब के बीच फंसे 12 वर्षीय बालक को 24 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका है। गैप से बच्चे का हाथ दिख रहा है और रुक-रुक कर रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है। बुधवार के शाम से शुरू हुआ बचाव कार्य से बच्चे को नहीं निकाला जा सका है। गुरुवार सुबह फिर से बच्चे को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है। एसडीआरएफ की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मौके पर पहुंची है। पुल को ऊपर से…

Read More

नासरीगंज। रोहतास जिला अंतर्गत नासरीगंज प्रखंड के अतिमि पंचायत के अतिमि गांव स्थित नासरीगंज दाऊदनगर सोन पुल के पाया, (पिलर) नम्बर एक के बीचों बीच एक 12 वर्षीय बालक के फंस जाने से अफरा तफरी मच गई। उक्त बालक खिरियावं पंचायत के खिरिआवं गांव के वार्ड निवासी शत्रुध्न प्रसाद उर्फ भोला का 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार बताया जाता है। बालक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था। दो दिनों से लापता था जिसकी खोजबीन की जा रही थी।आज दोपहर बाद उक्त पुल से एक महिला ने उक्त बालक को रोते हुए उक्त पुल के…

Read More