Author: Desk

नासरीगंज(रोहतास): प्रखण्ड के सभी पंचायत में पदस्थापित पंचायत सचिवों के वेतन भुगतान के लिए उपस्थिति प्रतिवेदन अब उक्त पंचायत के मुखिया देंगे। इसकी जानकारी देते हुए बीपीआरओ अंकिता कुमारी ने देते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश में कहा गया है कि ग्राम पंचायत सचिवों की स्थापना, उपस्थित विवरणी एवं वेतन भुगतान की उपस्थिति माह के 20 तारीख तक मुखिया बीपीआरओ के कार्यालय में जमा करेंगे। तत्पश्चात उक्त कार्यालय से 25 तारीख तक जिला पंचायती राज पदाधिकारी को डिजिटल माध्यम से भेजना सुनिश्चित करेंगें। बताया कि यदि 26 तारीख तक उपस्थिति विवरणी प्राप्त नहीं होती तो…

Read More

तिलौथू। तिलौथू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पयहारी जी महाराज की कुटिया के समीप से शराब के विरुद्ध छापेमारी कर 35 लीटर शराब को बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तिलौथू स्थित पयहारी जी महाराज की कुटिया के समीप छापेमारी की गई, यहां से 35 लीटर शराब को बरामद कर लिया गया है ,लेकिन शराब कारोबारी पुलिस की गाड़ी देख कर भाग निकले. हालांकि पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों की पहचान कर ली गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तिलौथू थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव निवासी राकेश कुमार…

Read More

नौहट्टा। रोहतास प्रखंड क्षेत्र के बकनौरा उप स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य समिति के गठन के लिए बैठक मगंलवार को किया गया। बैठक स्थानीय मुखिया संजू देवी की अध्यक्षता में की गई। जहां बताया गया की स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार से प्राप्त निर्देश के अनुसार बकनौरा उप स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीण क्षेत्रों में सुदृढ़ चिकित्सा ब्यस्था करने को लेकर जन आरोग्य समिति का गठन किया जाना है। बताया गया कि इस समिति में अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव सहित सदस्यों को चयन किया जाना है । वही इस बैठक में आगनबाड़ी सेविका, आशा, जीवका के सीएम, वार्ड सचिव आदि के साथ…

Read More

नौहट्टा। नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के तिलोखर पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मुखिया सविता देवी ने पंचायत के साफ सफाई को लेकर स्वच्छता ग्राहीयों को हरी झंडी दिखाकर पंचायत के हर वार्ड को लिए रवाना किया । बताया गया कि ग्राम स्वच्छ लोहिया अभियान के तहत पंचायत के हर घर में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए डस्टबिन का वितरण किया गया है। जहां से स्वच्छता ग्राही अपशिष्ट को अपशिष्ट प्रबंधन तक पहुंचाएंगे l। वही इस कार्य के लिए मगंलवार को मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर आज से कार्य की…

Read More

नासरीगंज। प्रखण्ड के पडूरी पंचायत के मुखिया पद के उपचुनाव को ले बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो.जफ़र इमाम ने उक्त पंचायत में मतदान को बने सभी 14 बूथों का भ्रमण सह निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीडीओ ने बूथों पर मतदाताओं के लिए सभी प्रकार सुविधाओ को देखा, बूथों पर पेय जल,बिजली, रैंप की व्यवस्था की जांच किया और कहीं कहीं कमी पाए जाने पर इसे यथाधिघ्र सुधार करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया की निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान की सूचना का प्रकाशन 02 मई को, नामांकन की प्रकिर्या 03 मई से 09 मई तक प्रखण्ड कार्यालय पर…

Read More

नासरीगंज। ‘हुजूर पूरे वार्ड में शराब धड़ल्ले से बिक रही है। अधिकांश घरों में शराब का निर्माण कर बेची जाती है। जिसके कारण नशेड़ियों के तांडव से शरीफ आदमी का जीना दूभर हो गया है। मन्दिर परिसर में भी शांति से बैठा नहीं जा सकता है। पुलिस का भी शराब तस्करों को समर्थन प्राप्त है। शिकायत करने पर दोषी की जगह निर्दोष को पुलिस पकड़ कर जेल भेज देती है। कई बार एसपी साहब,डीएसपी साहब से भी गुहार लगाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब आप इस थाने में नये-नये आये हैं आप से अनुरोध है कि शराब की बिक्री…

Read More

करगहर। करगहर थाना क्षेत्र के बलिरामपुर से गुप्त सूचना पर पुलिस ने देशी शराब के साथ शराब धंधेबाज को पुलिस गिरफ्तार किया कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि करगहर थाना के बलिरामपुर गांव में अबैध शराब की बिक्री की जा रही है।प्राप्त सूचना पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा इसकी स्थानीय थाना को सूचना देकर सत्यापन व छापेमारी के आदेश दिया गया।जिस छापेमारी में पुलिस बलिरामपुर के एक घर 1.5लीटर देशी शराब के साथ सोनू कुमार पिता उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शराब धंधेबाज के उपर पुलिस…

Read More

करगहर। करगहर थाना क्षेत्र के सासाराम-चौसा पथ पर तिलकापुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक ट्रक सड़क के किनारे चाट में जाकर पलट गई।जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त वहाँ कोई नही था नही तो बड़ी घटना घट सकती थी।ट्रक के पलटते देखकर कुछ दुरी पर कार्य कर रहे लोगों दौड़कर चालक व खलासी को गाड़ी से बाहर निकले ।इसकी सूचना वाहन मालिक को दी।वाहन ने घटना स्थल पर पंहुचकर केरान के मदद से ट्रक को चाट से बाहर निकाला गया।कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित रहा।इस घटना में कोई को हताहत होने की सूचना नही है…

Read More

सासाराम। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद में आज सुबह विद्युत प्रवाहित पोल की चपेट में आने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक मुरादाबाद गांव निवासी 26 वर्षीय सुनील कुमार बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार नील कुमार सुबह मुरादाबाद पुल के समीप शौच करने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान वहां मौजूद बिजली के पोल से उनका संपर्क हो गया और उन्हें तेज विद्युत झटका लगा जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त बिजली के खंभे में करंट प्रवाहित हो रही थी जिस कारण सुनील कुमार उसकी चपेट में आ गए…

Read More

कोचस। रोहतास जिला अंतर्गत कोचस थाना क्षेत्र के सासाराम -चौसा पथ पर भगीरथा गांव के समीप मंगलवार को अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार कर फरार हो गया। बताया जाता है कि भगीरथा गांव निवासी रामाशंकर सिंह किसी कार्य को लेकर पैदल जा रहे थे उसी दौरान एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये। परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन मे उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस लाया जया। जहाँ उनकी बिगड़ते स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने उन्हे बाहर रेफर कर दिया। फिलहाल उनकी स्थिती चिंताजनक बताई जाती…

Read More